ICC Awards 2019: Virat Kohli surprised for getting 'Spirit of Cricket Award' | वनइंडिया हिंदी

2020-01-16 28

ICC Awards 2019: Virat Kohli surprised for getting ‘Spirit of Cricket Award’. India captain Virat Kohli says he is surprised at winning the ICC’s Spirit of Cricket Award after years of being under the scanner for the wrong things referring to his past flare-ups. He won the award for his gesture at the 2019 World Cup, when he egged the crowd on to support and not boo Steve Smith soon after his return to international cricket from a one-year suspension for ball-tampering.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि 'बरसों से गलत चीजों के कारण कटघरे में रहने के बाद' आईसीसी 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पुरस्कार मिलने से वह हैरान हैं। कोहली को 2019 विश्व कप के दौरान दर्शकों को स्टीव स्मिथ की हूटिंग से रोकने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। स्मिथ गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे। एक समय ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान को लगभग धोखेबाज कहने से लेकर दर्शकों को उनका समर्थन करने के लिए कहने तक कोहली में काफी बदलाव आया है।

#ICCAwards2019 #ViratKohli #SpiritofCricketAward